NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने किया स्पष्ट, मांझी के 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर कहा...
NDA में सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी तक अंतिम दौर में नहीं पहुंचा है. सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और मांझी की पार्टी की तरफ से लगातार एक से एक बयान आते हैं. इस बार मांझी के 100 सीटों वाले बयान पर चिराग ने उन्हें नसीहत दी है...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल अपने गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर लगातार बातचीत कर अपनी पसंदीदा सीट अपने खाते में करने की जुगत में लगी हुई है। इधर NDA में एक तरफ सीट शेयरिंग के फार्मूला पर लगातार बातचीत का दौर जारी है तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की पार्टी लगातार सीटों को लेकर बयानबाजी कर रही है। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को हाजीपुर में सीट शेयरिंग के मामले में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि NDA में सब कुछ ठीक चल रहा है। अब तक हमलोग उप राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त थे लेकिन अब सभी लोग उससे फ्री हो गए हैं तो विधानसभा चुनाव की तरफ फोकस कर रहे हैं। अब बहुत ही जल्दी बिहार में सीट शेयरिंग के मुद्दे को अंतिम रूप दे दिया जायेगा।
इसके साथ ही चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन देश के लोगों के लिए ख़ुशी का दिन है। प्रधानमंत्री ने आज महिलाओं के लिए स्वस्थ महिला अभियान की शुरुआत की है। जब महिला स्वस्थ होती हैं तभी परिवार स्वस्थ होता है और इस बात का अनुभव मैं खुद भी करता हूं। मेरे परिवार में भी मेरी मां ही मेरा ख्याल रखती है लेकिन जब कभी वह बीमार पड़ती है तो हमलोगों का ख्याल रखने वाला कोई नहीं होता इसलिए परिवार की महिलाएं स्वस्थ तो पूरा परिवार स्वस्थ। प्रधानमंत्री ने इस सोच को देश भर में एक अभियान के तहत शुरुआत की है। यह अभियान दशहरा तक चलेगा और प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा साथ ही उन्हें स्वास्थ्य को लेकर जागरूक भी किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - बिहार में 15 दिनों में लगाये जायेंगे साढ़े तीन लाख पौधे, डिप्टी सीएम ने की सेवा पर्व की शुरुआत
इस दौरान चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा 15 सीटें नहीं मिलने पर 100 सीट पर चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तो फिर सीट शेयरिंग और चयन प्रक्रिया शुरू की जाती है। कई बार राजनीतिक दलों के नेता अपनी अस्तित्व को मजबूत करने के लिए इस तरह की बात करते हैं। मांझी जी खुद केंद्र में मंत्री हैं, बेटा बिहार सरकार में मंत्री हैं। वह NDA के एक मजबूत सहयोगी हैं और मुझे लगता है कि की गठबंधन में एक बार फिर सरलता से सीटों का बंटवारा हो जायेगा और सभी दल खुश भी रहेंगी।
यह भी पढ़ें - बख्तियारपुर से रवाना हुई बिहार अधिकार यात्रा, कुछ ही देर में अनंत के गढ़ में गरजेंगे तेजस्वी...