चिराग ने कहा हमसे गलती हो गई थी नहीं तो दहाई अंक भी पार नहीं कर पता राजद

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बिहार में एनडीए का सफाया हो चुका है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि कहां से इतना ज्ञान लाते हैं इतने ही भविष्यवक्ता है तो 2014_ 19 में इनका ज्ञान कहा गया था दरअसल इन लोगों की विदाई बहुत पहले तय हो गई थी लेकिन हमने गलती किया कि 2019 में हम अलग चुनाव लड़े अन्यथा यह लोग दहायी अंक में पर नहीं कर पाते
मंत्री महेश्वर हजारी के द्वारा अपने बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी के लिए चुनाव प्रचार करने और एनडीए उम्मीदवार के विरोध में चुनाव प्रचार करने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बड़ा बयान उन्होंने कहा कि उनके पुत्र वहां से चुनाव लड़ रहे हैं निश्चित तौर पर गठबंधन के अंदर इस पर चर्चा होगी