darsh news

जमुई पहुंचे लोजपा (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आंखों से छलके आंसू !

Chirag Paswan !

आज जमुई पहुंचे चिराग पासवान ने आंसू छलक पड़े, ख़बरों की माने तो आज चिराग पासवान जमुई अपने संसदिये छेत्र पहुंचे जहां उन्होंने वहां मौजूद जनता से बातचित भी की ,बता दे की उस समय चिराग पासवान भावुक हो उठे जब लोगों ने उन्हें फिर से जमुई से चुनाव लड़ने की बात कह दी.बता दे की जमुई की जनता ने उन्हें अपने जन्मभूमि से चुनाव लड़ने को कहा है.वही जनता की बातें सुन कर चिराग पासवान इमोशनल हो गए और उन्होंने बड़ा एलान कर दिया है .उन्होंने कहा है की अगर पार्टी इस बात पर सहमति जताती है तो वो जमुई से ही चुनाव लड़ेंगे .बताते चले की चिराग पासवान आज जमुई के झाझा प्रखंड स्थित केंद्रीय विद्यालय का नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां वो अपनी जन्मभूमि और वहां की जनता से मिल कर बेहद इमोशनल दिखाई दिए.

Scan and join

darsh news whats app qr