पार्टी के 25वें स्थापना दिवस समारोह में नहीं पहुंच सके चिराग पासवान, ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा...
पार्टी के 25वें स्थापना दिवस समारोह में नहीं पहुंच सके चिराग पासवान, ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा...
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का आज 25वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर राजधानी पटना में स्थित बापू सभागार में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के कई दिग्गज नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नहीं पहुंचे। चिराग के नहीं आने की वजह से कार्यकर्ता निराश दिखे वहीं अन्य नेताओं ने मोर्चा संभाले रखा और जल्द ही चिराग पासवान की उपस्थिति में कार्यक्रम करने की बात कही। हालांकि इस दौरान चिराग पासवान ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित जरुर किया। लोजपा(रा) के बिहार प्रभारी एवं जमुई से सांसद अरुण भारती ने बताया कि चिराग पासवान पटना आ रहे थे लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब हो गई जिसकी वजह से पटना नहीं आ सके।
यह भी पढ़ें - भारत उभरा विश्व की तीसरी महाशक्ति के रूप में..., रूस का है यह स्थान तो पाकिस्तान काफी दूर...
कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हमें आने वाले दिनों में अपने संगठन को मजबूत बनाना है साथ ही अपने संकल्पों को भी जमीन पर उतारना है। चिराग पासवान ने बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया एवं अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को जल्द ही जनता के हित के लिए काम में जुट जाने के लिए भी कहा।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना वर्ष 2000 में की थी जिसका आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। हालांकि वर्ष 2021 में पार्टी दो भाग में बंट गई जिसमें एक भाग चिराग के चाचा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस के पास राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के रूप में है तो दूसरी पार्टी चिराग गुट के पास लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के रूप में।
यह भी पढ़ें - दो लाख रूपये और दो लाख रूपये तक में है अंतर, JDU ने बताया, RJD-कांग्रेस पर भी कसा तंज और कहा...