darsh news

NDA की जीत से गदगद चिराग ने विपक्ष पर कसा तंज, डिप्टी सीएम पद के सवाल पर...

NDA की जीत से गदगद चिराग ने विपक्ष पर कसा तंज, डिप्टी सीएम पद के सवाल पर...

Chirag Paswan, elated with the NDA's victory, took a dig at
NDA की जीत से गदगद चिराग ने विपक्ष पर कसा तंज, डिप्टी सीएम पद के सवाल पर...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अब कुछ प्रक्रियाएं बची है जो तेजी से पूरी की जा रही है। बिहार की नई सरकार के गठन के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है लेकिन औपचारिक घोषणा NDA विधायक दल की बैठक के बाद की जाएगी। कुछ ही देर में विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए NDA के कई दिग्गज नेता भी बिहार पहुंचने लगे हैं। दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक तरफ जहाँ बिहार में नई सरकार के गठन पर अपनी ख़ुशी जताई तो दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष पर जम कर हमला भी किया वहीं उप मुख्यमंत्री पद पर अपनी पार्टी से नाम दिए जाने के नाम पर उन्होंने जो कहा वह चौंकाने वाला है।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से NDA को एतिहासिक जीत मिली है और बिहार की जनता ने NDA पर अपना भरोसा जताया है ऐसे में जितनी भव्य जीत है उतनी ही भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। मुझे ख़ुशी है कि इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री भी आ रही है। इसके साथ ही जितनी बड़ी जीत हमारी है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी अब हमारे ऊपर आ गई है। हमने चुनाव प्रचार के दौरान कही थी या संकल्प पत्र में हमने जो भी कही थी कल से उन वादों को पूरा करने की शुरुआत भी हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें     -      BJP की तरफ से मंत्री पद का शपथ लेने वाले विधायकों का नाम आया सामने, चौंक जायेंगे आप भी...

चिराग पासवान ने कहा विपक्ष के वोट चोरी के आरोप पर कहा कि ये बातें कह के उन्होंने अपने आप को बिहार में खत्म कर लिया और अब वे अपने आप को पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडू में भी खत्म करेंगे और धीरे धीरे देश भर में अपने आप को खत्म कर लेंगे। विपक्ष के नेता जितना समय बहाना खोजने में लगाते हैं उसका एक प्रतिशत भी अपने में सुधार करने में लगायें तो संभवतः विपक्ष की स्थिति कुछ बेहतर हो जाये। आज भी इन लोगों को एक प्रतिशत एहसास नहीं है कि बिहार की जनता ने राजद को उनकी सोच, कार्यशैली और उनके व्यवहार की वजह से नकार दिया। राहुल गांधी के SIR का मुद्दा जनता के बीच गया ही नहीं। ये लोग बहाना ढुंढने के चक्कर में बिहार से खत्म हो गए और कुछ दिनों में देश से भी खत्म हो जायेंगे। इस दौरान चिराग पासवान ने अपनी पार्टी से उप मुख्यमंत्री पद की मांग के सवाल को टाल दिया और निकल गए।

यह भी पढ़ें     -      नीतीश होंगे CM तो भाजपा से विजय और सम्राट बने बड़े नेता, कल गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण...


Scan and join

darsh news whats app qr