darsh news

चिराग पासवान के नेता के घर ईडी की छापेमारी

Chirag paswan ke neta ke ghr ed ki chapemari

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता और चिराग पासवान के काफी कड़ी भी हुलास पांडे के आवास पर  ed की छापेमारी 


Ed की छापमारी चल रही है पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है 


 Ed किन मामलों को लेकर रही है या नहीं बता पा रही है लेकिन छापेमारी चल रही है.


 पूरा मामला पीएमएलए एक्ट के तहत किया जा रहा है इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण है कि पूरा मामला आये अधिक संपत्ति का है  


 हुलास पांडेय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बड़े नेता में से एक हैं और चिराग पासवान के सबसे करीबी है उनके यहां छापेमारी सीधे तौर पर राजनीतिक हलको में हड़कंप मच गया है

Scan and join

darsh news whats app qr