darsh news

नीतीश से लेकर केके पाठक पर खूब गरजे चिराग पासवान

Chirag Paswan roared at Nitish Kumar and KK Pathak

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना पहुंचते ही इंडिया गठबंधन पर खूब हमला बोला है. वहीं बिहार मे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर भी वो खूब गरजे. दरअसल चिराग पासवान नए साल 2024 मे पटना पहुंचे. नए साल को लेकर उन्होंने सभी को बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण से भी ये साल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए साफ तौर से कहा मुझे नहीं पता कि कोई उन्हे संयोजक बनाना चाहता है या नहीं और न ही ये मेरी चिंताओं मे से हैं. जिनसे बिहार नहीं संभालता वो इतनी बड़ी घटक दलों के गठबंधन को कैसे संभालेंगे. जेडीयू मे टूट की खबरों को लेकर कहा कि आने वाले दिनों मे इससे भी बड़ी टूट होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के अधिकारी भी उनके तरह ही हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr