Bihar की Hajipur सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर Chirag Paswan का बड़ा ऐलान

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. चिराग ने कहा कि जब वो हाजीपुर सीट से नामांकन करेंगे तो सबको पता चल जायेगा. दरअसल आज चिराग पासवान पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया. मीडिया कर्मियों ने जब उनसे सवाल किया कि सीएम नीतीश कुमार राबड़ी आवास तो पहुंचे लेकिन वो नाखुश नजर आये. इसपर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वो कब क्या खेल करेंगे कोई नहीं जानता. वहीं उनसे जब तेजस्वी यादव को लेकर सवाल किया गया कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमनें वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि इन लोगों ने तो उनको भी नियुक्ति पत्र दिया जो लोग एक महीने की तनख्वाह ले चुके थे.