darsh news

चिराग पासवान का लालू यादव पर बयान

Chirag psawan ka Lalu yadv pr byan

लालू यादव के बयान के  मोदी की सरकार आएगी तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर दिया जाएगा चिराग ने कहा कि एक ही बात को कितनी बार बोलेंगे काठ के हांडी  बार-बार नहीं चढ़ती है कितनी बार इसी बात का डर दिखाया जाएगा आज 10 साल से मेरे प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं इन 10 सालों में बताइए कौन से संविधान को खतरा आ गया कौन से आरक्षण का खतरा आ गया कौन से लोकतंत्र पर खतरा आ गया यह लोग अपना जवाब क्यों नहीं देते कांग्रेस की जो गोद में जो लोग बैठे हैं क्या वह कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाने का काम किया था औरजो लोग अपने आप को जेपी का अनुयायी कहते हैं कहा गया जेपी का नारे उन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा इसी कांग्रेस की सरकार को सत्ता से उखाड़ देखने के लिए दिया था आज इन्हीं के साथ गठबंधन में रहकर यह लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हकीकत है कांग्रेस संपत्ति हरपना चाहती है जो टैक्स लगाने की बात की जा रही है क्या है यह विरासत टैक्स । गरीब मजदूरों की संपत्ति को महिलाओं की संपत्ति को गहना जेवर जो रखा करते हैं इसको यह   हरपना चाहते हैं यही उनकी परंपरा रही है अब यह विधिवत्त तरीके से जमीन को हथियाना चाहते हैं अब यह सारी बातें जनता के बीच नहीं आए इसलिए यह आरक्षण संविधान और लोकतंत्र की बातें करते हैं। तीन बार मेरे प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं कौन से आरक्षण को समाप्त कर दिया ऐसे में जब लोगों लोग बातें ऐसी करते हैं असली मुद्दों से जनता को हटाना चाहते हैं और यह अपनी जात-पात की राजनीति को जनता पर थोपना चाहते है।


अनंत सिंह को पेरोल पर चिराग ने कहा कानूनी प्रक्रिया है,जब भी ये लोग इस तरह के सवाल उठाते है तो चौथे स्तम्भ जुड़िषयली को नकारते है और सवाल खरे करते है।

Scan and join

darsh news whats app qr