NDA विधायक दल की बैठक के बीच नीतीश कुमार से पहले राजभवन पहुंचे चिराग के जीजा, हलचल बढ़ी...
NDA विधायक दल की बैठक के बीच नीतीश कुमार से पहले राजभवन पहुंचे चिराग के जीजा, हलचल बढ़ी...
पटना: बिहार की सियासत में नई सरकार के गठन को लेकर लगातार हलचल तेज है। एक तरफ बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल की बैठक की जा रही है जहां औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को नेता चुना जायेगा। NDA विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन जायेंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। विधानसभा सेंट्रल हॉल में नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, भाजपा के कई केंद्रीय नेता समेत NDA के नवनिर्वाचित विधायक मौजूद हैं इस बीच चिराग के जीजा अरुण भारती राजभवन पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें - कुछ ही देर में नीतीश चुने जायेंगे NDA विधायक दल का नेता, सेंट्रल हॉल में विधायक दल की बैठक शुरू
एक तरफ विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल की बैठक जारी है तो दूसरी तरफ लोजपा(रा) के सांसद और बिहार प्रभारी अरुण भारती, सांसद राजेश वर्मा सबसे पहले राजभवन पहुंच गए हैं। अरुण भारती के राजभवन पहुँचने के बाद एक बार फिर कई तरह के कयास लगाये जाने लगे हैं। हालांकि नीतीश कुमार से पहले अरुण भारती के राजभवन पहुँचने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें - गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा, हथियार भी बरामद...