चिराग की पार्टी का आपात बैठक समाप्त, बिहार चुनाव प्रभारी ने कहा 'हमने लिया यह फैसला...'
बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर चिराग की नाराजगी की खबरों के बीच लोजपा(रा) की आपात बैठक पटना में की गई. बैठक के बाद बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा...

पटना: राजधानी पटना में स्थित लोजपा(रा) के प्रदेश कार्यालय में बिहार चुनाव को लेकर आयोजित आपात बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जमुई के सांसद एवं बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर हमने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया है। बैठक में चुनाव को लेकर सभी तरह के फैसले के लिए पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है। अब चिराग पासवान जैसा भी चाहें निर्णय लेंगे और हम लोग उस निर्णय के अनुसार ही आगे काम करेंगे। इस दौरान अरुण भारती ने सीट शेयरिंग और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जैसे सवालों को टालते हुए कहा कि अब सारा फैसला चिराग पासवान ही लेंगे और वहीँ इन मुद्दों पर आपलोगों से बातचीत कर सब कुछ साफ करेंगे।
इस दौरान समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने भी कहा कि पार्टी की आपात बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई और हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फैसलों के लिए अधिकृत किया है। चिराग पासवान ने पहले भी कहा है कि सभी मुद्दों पर बातचीत चल रही है, समय पर सबकुछ बता दिया जायेगा तो आपलोग थोडा इंतजार कर लें, राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान खुद ही सब कुछ साफ कर देंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव को लेकर कल चिराग लेंगे बड़ा फैसला, पटना में कल करेंगे..., अरुण भारती ने जोर देकर कहा...
वहीं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। हमलोग मिलकर निर्णय कर चुके हैं। दिल्ली में सभी बड़े नेता एक दूसरे से संपर्क में हैं। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमलोग गठबंधन में नहीं थे, लोकसभा में हम 5 सीट पर चुनाव लड़े और विधानसभा चुनाव में भी तो हमें सीट चाहिए ही। हमलोग बातचीत कर रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जो भी फैसला लेंगे वही सर्वमान्य होगा। इस दौरान राजू तिवारी ने नित्यानंद राय और चिराग पासवान की मुलाकात नहीं हो पाने की बात पर कहा कि यह आप या हम कैसे कह सकते हैं, हम अभी बैठक में थे, हमने सब कुछ के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है अब बस इंतजार करिए सब कुछ सामने आ जायेगा।
यह भी पढ़ें - NDA और महागठबंधन के बीच होगी सीधी टक्कर या PK - तेज़ प्रताप - ओवैसी और AAP बिगाड़ेंगे खेल