PM मोदी इस दिन पटना में करेंगे रोड शो, दो जगहों पर जनसभाएं भी करेंगे जबकि...
PM मोदी इस दिन पटना में करेंगे रोड शो, दो जगहों पर जनसभाएं भी करेंगे जबकि...
पटना: बिहार चुनाव को लेकर NDA के केंद्रीय नेताओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। एक तरफ गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार चुनाव को लेकर बिहार चुनाव को लेकर बिहार में अपना कार्यक्रम बना लिया है। उन्होंने बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय में रैली कर इसकी शुरुआत भी कर दी है। इसके बाद अब वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली करने वाले हैं तो दूसरी तरफ राजधानी पटना में रोड शो भी करेंगे।
मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा और आरा में जनसभा करने के साथ ही पटना में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के साथ ही छपरा में भी लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों ही कार्यक्रमों की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। बता दें कि NDA के नेता इस वर्ष विधानसभा चुनाव में पहले की हर जीत से बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - JDU ने बागी नेताओं पर लिया बड़ा एक्शन, इन नेताओं को सीधा कर दिया पार्टी से बाहर, कई पूर्व मंत्री भी लपेटे में...