मतगणना से पहले पटना पहुंचे चिराग ने विपक्ष पर किया बड़ा हमला, CM नीतीश को लेकर तो....
मतगणना से पहले पटना पहुंचे चिराग ने विपक्ष पर किया बड़ा हमला, CM नीतीश को लेकर तो....
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम शुक्रवार को आएगा जिसे लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज है। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता अब पटना पहुँचने लगे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री तेज प्रताप यादव अपने परिवार के साथ पटना पहुंचे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जम कर तंज कसा साथ ही राजद MLC सुनील सिंह के बयान पर भी जम कर हमला किया। चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में हमलोग एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं और अगला पांच वर्ष बिहार के लिए स्वर्णिम वर्ष होने वाला है। इस दौरान चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की भी तारीफ की।
विपक्ष मान चुका है अपनी हार
चिराग पासवान ने RJD MLC सुनील सिंह के बिहार में नेपाल जैसी स्थिति बनने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग अराजकता का माहौल बनाने में लगे हैं। यह चिंता का विषय है कि देश के बड़ी पार्टी, प्रदेश की बड़ी पार्टी के लोग इस तरह से बयान दे कर लोगों को उकसाने का प्रयास करें। ये लोग अपनी हार को जान रहे हैं और किसी तरह से ये लोगों में अराजकता का माहौल बनाने का संदेश दे रहे हैं। इन दिनों अचानक राहुल गांधी को जेन जी याद आ रहे हैं या बिहार के विपक्षी दल हैं सब अपनी हार को मान चुके हैं। चेहरे पर जो चमक हमलोगों के है, वह चमक इनके चेहरे पर नहीं है तो ये सब चीजें यह बताने के लिए काफी है कि उनकी सरकार जा रही है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को देंगे ऐसी सजा कि दुनिया देखेगी, गृह मंत्री ने कर दिया एलान..
विपक्ष बनाना चाहता है अराजकता का माहौल
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अब किस तरह से ये लोग काउंटिंग के दौरान बाधा उत्पन्न करने का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मुझे अपने बिहार और बिहारियों पर पूरा भरोसा है। बिहारियों ने हमेशा ही धैर्य और संयम से काम करते हुए सही गलत का फैसला लिया। मैं मानता हूँ कि कोई नहीं चाहेगा कि बिहार में एक बार फिर से 1990 का दौर लौटे। हमलोग एक बड़े मार्जिन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और हमलोग 150 का आंकड़ा भी पार करने जा रहे हैं
'टाइगर अभी जिन्दा है'
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में 'टाइगर जिन्दा है' लिखा पोस्टर लगाये जाने के मामले में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिल्कुल सही बात है ये। मुझे लगता है कि यह विपक्ष के नेताओं के लिए करारा जवाब है। जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का हवाला दे कर उन्हें डाउन करने की कोशिश की गई, उस हिसाब से मुख्यमंत्री ने जिस तरह से पुरे चुनाव प्रचार को लीड किया है। जब इन लोगों में सीट शेयरिंग भी नहीं हुई थी मुख्यमंत्री जी उस वक्त से चुनाव प्रचार में लग गये थे। खराब मौसम में ये लोग घरों में बैठ कर मोबाइल से लोगों को संबोधित कर रहे थे उस वक्त भी मुख्यमंत्री जी सड़क मार्ग से लोगों के बीच जा रहे थे और मिल रहे थे। उन्होंने गठबंधन को जिस तरह से लीड किया है और नेतृत्व किया है उसके हिसाब से यह तो सही बात है कि 'टाइगर अभी जिन्दा है।' इस दौरान चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के कितनी सीटें जीतने के सवाल पर कहा कि अब इस पर कल ही बात करें तो बेहतर होगा। अब तो 24 घंटे भी नहीं बचे हैं फिर हड़बड़ी क्या, कल ही सीधे बात करते हैं परिणाम के साथ। मैं 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट वाला हूँ तो मुझे लगता है बेहतर ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें - चुनाव परिणाम से पहले पटना में पोस्टरबाजी शुरू, JDU ने लगाया 'टाइगर जिन्दा है' तो सपा ने कह दिया 'अलविदा चाचा'