darsh news

चौकीदार की जगह उसका बेटा वर्दी पहन कर रहा था ड्यूटी, SP ने लिया एक्शन..

Choukidars son was doing duty wearing uniform, SP took actio

Motihari - खबर पूर्वी चंपारण शहर जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक देखने को मिली है. यहां चौकीदार की जगह उसका बेटा वर्दी पहन कर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हो गया. वहीं इससे संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित चौकीदार को निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल के यात्रा के दौरान गोरा सा हम थाना के सपा के चौकीदार रामजतन यादव की जगह पर उसका पुत्र जयप्रकाश यादव वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था.
और वर्दी में सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद SP कांतेश कुमार मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए संबंधित चौकीदार रामजतन यादव को निलंबित कर दिया.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr