चुम दरांग ने खरीदा नया घर, खुशी में करणवीर मेहरा ने ये क्या लिखा ?

बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट चुम दरांग जब से घर से बाहर आईं हैं लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इधर, बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा चुम दरांग को सपोर्ट करने और प्यार का एहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में चुम ने मुंबई में एक नया घर खरीदा और करणवीर मेहरा ने एक्ट्रेस को उनकी उपलब्धि पर बधाई देकर एक बार फिर अपना सपोर्ट जाहिर किया है.बता दें कि, चुम दरांग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह एक दोस्त द्वारा लाया गया केक काटती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, करणवीर मेहरा ने उनकी स्टोरी री पोस्ट की और लिखा, "चुमीईई, नए घर के लिए बधाई!" बता दें कि करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने फाइनली अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को भी कंफर्म कर दिया है. दोनों ने बिग बॉस 18 में अच्छा बॉन्ड शेयर किया था.
वहीं, बिग बॉस के घर के बाद आने के बाद भी वे कई बार साथ स्पॉट हुए. हाल ही में इस जोड़ी ने एक साथ वैलेंटाइन डे मनाया था. स्पेशल नाइट पर, चुम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है जिसमें वह स्पेशल डे पर करणवीर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आई थी. एक वीडियो में तो करण वीर मेहरा ने अभिनेत्री के लिए खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने कहा, "गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं." इससे चुम ब्लश करती नजर आई थीं."