darsh news

दावा महारैला का, की नुक्कड़ सभा, भाजपा ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

दावा महारैला का, की नुक्कड़ सभा, भाजपा ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

Claim of mega rally
दावा महारैला का, की नुक्कड़ सभा, भाजपा ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना- फोटो : Darsh News

सहरसा: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शहनवाज हुसैन मंगलवार को सहरसा पहुंचे। सहरसा में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने एनडीए की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर भी जम कर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि इस यात्रा के मंथन में सिर्फ विष ही निकला है। एक यात्रा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया। 

यह भी पढ़ें -  पहले PM के कार्यक्रम में शामिल हुए फिर कह दिया नाटककार, भोजपुर सांसद ने कहा 'बिहार चुनाव आते ही...'

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में इतनी हिम्मत नहीं रही कि वे राजधानी पटना के गांधी मैदान में रैली करें। पहले तो उनलोगों ने कहा था कि इस यात्रा के बाद राजधानी पटना में महारैला होगा लेकिन बाद में उन्होंने इसे नुक्कड़ सभा में बदल दिया। इस नुक्कड़ सभा में सुनने वाले कार्यकर्ताओं या आमलोगों से अधिक नेता ही मौजूद थे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सिर्फ उन लोगों की भीड़ थी जो टिकट लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। शहनवाज हुसैन ने दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पहले ही तय कर रखा है कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली ही सरकार बनेगी। हमलोग एकजुट हो कर चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे।

यह भी पढ़ें -   शिक्षा विभाग ने STET अभ्यर्थियों के लिए कर दी बड़ी घोषणा, शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर भी लिया गया बड़ा फैसला

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr