बिहार में सरकार बनाने का दावा, आपस में ही लड़ रहे महागठबंधन के उम्मीदवार
बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. ऐसे में नामांकन का दिन निकलता देख पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया. अब बिहार में ऐसी कई सीटें हैं जहाँ महागठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवार हैं...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर आज खत्म हो गया लेकिन महागठबंधन अब तक सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय नहीं ले सका है। बगैर सीट शेयरिंग के घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों को टिकट तो दिया लेकिन कुछ ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहाँ महागठबंधन के ही एक से अधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अब इन सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आपस में लड़ेंगे या फिर फ्रेंडली फाइट होगा इसका निर्णय तो अभी नहीं हुआ है लेकिन यह चीज मतदाताओं को कन्फ्यूज करने के लिए काफी है।
लालगंज विधानसभा सीट
लालगंज विधानभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर आदित्य कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद मुन्ना शुक्ला की बेटी और पत्नी के रोने और राबड़ी आवास पहुँचने के बाद लालू यादव ने उन्हें भी टिकट दे दिया। लालू यादव के द्वारा टिकट मिलने के बाद मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। महागठबंधन के दोनों नेताओं ने एक ही दिन हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।
बछवाड़ा विधानसभा सीट
बछवाड़ा विधानसभा सीट भी इस चुनाव में हॉटसीट बनता हुआ दिख रहा है। इस सीट पर लंबे समय से महागठबंधन के सभी घटक दल अपना दावा ठोक रही थी। राजद-कांग्रेस-सीपीआई के साथ ही इस सीट पर VIP भी अपना दावा ठोक रही थी लेकिन सीट शेयरिंग का पेंच उलझने के बाद सीपीआई ने अपने उम्मीदवार के तौर पर अवधेश राय को प्रत्याशी बना दिया तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्व मंत्री एवं बछवाड़ा के पूर्व विधायक रामदेव राय के बेटे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास को अपना प्रत्याशी बना दिया। दोनों ही प्रत्याशियों ने इस सीट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। खबर मिल रही थी कि इस सीट पर राजद ने भी अपना दावा ठोका था और युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव ने भी नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर दी थी लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया।
बिहारशरीफ विधानसभा सीट
बिहारशरीफ विधानसभा सीट पर भी महागठबंधन आपस में ही लड़ेगा। इस सीट पर सीपीआई ने शिव कुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने उमैर खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। इन दोनों प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। इसके बाद सीपीआई प्रत्याशी शिवकुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से मैं अधिकृत उम्मीदवार हूं, दूसरे नेताओं ने जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा।
बता दें एक तरफ महागठबंधन के शीर्ष नेता बिहार में बदलाव और महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार में कई ऐसी सीटें हैं जहाँ विरोधी दल के उम्मीदवार की जगह अपने ही घटक दल के उम्मीदवार के विरुद्ध मैदान में हैं और चुनाव लड़ रहे हैं। महागठबंधन में इस उहापोह की स्थिति की वजह से मतदाता भी कन्फ्यूजन के शिकार हैं और किसे वोट दें इस पर अब गहन विचार में जुट गए हैं।