darsh news

बाहुबली के इलाके में VOTING के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच झड़प, हुआ पथराव..

Clashes between police and public during voting in Bahubali

BREAKING- चौथे चरण के मतदान के बीच मुंगेर से बड़ी खबर है जहां पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हुई है.यह झड़प बूथ नंबर 151 पर हुई है. यहां के आम लोगों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए पथराव किया है जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वही दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार बीएलओ के नहीं रहने पर कुछ लोग मतदाता का पर्ची बना रहे थे, इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों ने उनके खिलाफ डंडे चलाना शुरु कर दिया, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और फिर यहां हिंसक झड़प हो गई. ग्रामीणों की तरफ से पथराव किया गया है. वहीं सूचना के बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामला को शांत कराया है.

 बताते चलें कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी आरजेडी से उम्मीदवार है वहीं जेडीयू से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह उम्मीदवार हैं. यहां का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण माना जा रहा है, इसलिए सुरक्षाकर्मी के साथ ही दोनों प्रत्याशियों  के कार्यकर्ता भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr