darsh news

चिराग पासवान के घर खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे CM, पैर छू कर लिया आशीर्वाद...

चिराग पासवान के घर खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे CM, पैर छू कर लिया आशीर्वाद...

CM arrives at Chirag Paswan's house to receive Kharna Prasad
चिराग पासवान के घर खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे CM, पैर छू कर लिया आशीर्वाद...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच तनातनी की बात कही जा रही थी लेकिन अब दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक हो गया है, तभी तो जब भी दोनों मिलते हैं तो पूरी आत्मीयता के साथ एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान झुक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छू कर प्रणाम करते हैं तो सीएम भी उन्हें मुस्कुराते हुए आशीर्वाद देते हैं।

दोनों नेताओं के बीच आत्मीयता का प्रतीक है कि छठ पर्व के खरना के अवसर पर सीएम नीतीश चिराग पासवान के घर प्रसाद खाने पहुंचे। सीएम नीतीश जब चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे तो चिराग पासवान ने पैर छू कर उनका स्वागत किया वहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया और फिर आदर और सम्मान के साथ दोनों नेता अंदर गए। इस दौरान चिराग पासवान का पूरा परिवार मौजूद रहा, जहां सीएम ने खरना का प्रसाद खा कर उन्हें छठ पर्व की बधाई दी।

यह भी पढ़ें    -    PM मोदी इस दिन पटना में करेंगे रोड शो, दो जगहों पर जनसभाएं भी करेंगे जबकि...

बता दें कि सीएम नीतीश जनवरी महीने में मकर संक्रांति के अवसर पर भी चिराग पासवान की पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, हालांकि उस समय चिराग पासवान घर पर ही थे जिसके बाद कई तरह की चर्चाएँ भी हुई। इसके साथ ही बीते दिनों समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान भी मंच पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छू कर प्रणाम किया था। इतना ही नहीं चिराग पासवान ने NDA के मुख्यमंत्री चेहरा के सवाल पर भी आज मीडिया से बात करते हुए खुल कर नीतीश कुमार का नाम लिया था।

यह भी पढ़ें    -    JDU ने बागी नेताओं पर लिया बड़ा एक्शन, इन नेताओं को सीधा कर दिया पार्टी से बाहर, कई पूर्व मंत्री भी लपेटे में...


Scan and join

darsh news whats app qr