darsh news

CM Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 16 एजेंडे पर लगी मुहर, 20 लाख नौकरी और रोजगार पर...

CM नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में आज 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने की तैयारी में है।

CM Nitish Cabinet Meeting: Nitish cabinet ki baithak khatm,
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडे पर लगी मुहर- फोटो : Google Image

Patna : नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में आज 16 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला नौकरी को लेकर किया गया है। नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने की तैयारी में है। कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर रहे हैं। सीएम की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ब्रीफिंग करेंगे।


इससे पहले शिक्षा विभाग के रसोइये, नाइट गार्ड और शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय दोगुना किया गया था। वहीं बुधवार की बैठक में जेपी सेनानियों और बीएलओ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जेपी सेनानियों का पेंशन 7500 रुपये से बढ़कर 15000 और जिन्हें 15000 मिलता है उन्हें 30,000 किए जाने की स्वीकृति दे दी गई है।



आपको बता दें कि, वित्तीय वर्ष में राज्य स्कीम अंतर्गत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर विकास कार्यों के लिए 258 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य के प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 459 निम्न वर्गीय लिपिक पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में जीविका को अतिरिक्त मानदेय भुगतान के लिए तीन अरब 47 करोड़ 51 लख रुपए की स्वीकृति मिली है।



अमृतसर कोलकाता आधुनिक कॉरिडोर परियोजना के तहत सरकार ने 1300 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 4 अरब 16 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। सिवान जिला में औद्योगिक क्षेत्र विस्तार के लिए 167.34 एकड़ भूमि अधिकरण के लिए एक अरब 13 करोड़ 92 लाख 24 हजार 303 रुपए की स्वीकृति मिली है।



पटना शहर स्थित मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटाड फ्लाईओवर जोड़ने के लिए 292 करोड़ 74 लाख 4 हजार की स्वीकृति दी गई है। वहीं, पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केवल सस्पेंशन पुल निर्माण कार्य के लिए 82 करोड़ 99 लाख 48000 की स्वीकृति मिली है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/paryavaran-sanrakshan-ke-liye-cycle-se-bhraman-vaishno-dhaam-aur-ladakh-tak-ki-safar-tay-587989

Scan and join

darsh news whats app qr