darsh news

CM Nitish : CM नीतीश की 5 के पंच लाइन सुनकर PM मोदी हुए गदगद, मुस्कुराहट देख हो जाएगा आप भी खुश

पीएम मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान CM नीतीश कुमार ने भी मंच से हुंकार भरी।

CM Nitish: CM Nitish ki 5 ke panch line sun kar PM Modi huye
CM नीतीश की 5 के पंच लाइन- फोटो : Google Image

Gaya Ji : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार वासियों को सौगात देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि, बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह की अहम घोषणाएं कर रहे हैं। वहीं एक बार फिर आज प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर पहुंचे है। पीएम मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान CM नीतीश कुमार ने भी मंच से हुंकार भरी। नीतीश कुमार के भाषण सुनकर प्रधानमंत्री मोदी खुश नजर आएं और अलग ही अंदाज से सीएम नीतीश कुमार को देख रहे थे। बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा भी दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गयाजी में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। वहीं, आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि, 'बिहार के विकास में केंद्र का पूरा सहयोग'... 'हृदय से पीएम मोदी का आभार जताता हूं'... 'हमने महिला पेंशन की राशि बढ़ाई'... 'हमने गया का नाम गयाजी करवाया'... 'पहले की सरकार में काम नहीं हुआ'...





CM नीतीश कुमार की पढ़े 5 लाइन


1. 'बिहार के विकास में केंद्र का पूरा सहयोग'

2. 'हृदय से पीएम मोदी का आभार जताता हूं'

3. 'हमने महिला पेंशन की राशि बढ़ाई'

4. 'हमने गया का नाम गयाजी करवाया'

5. 'पहले की सरकार में काम नहीं हुआ'





ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

PM Vs Lalu : Modi ने बिहार में 11 लाइन की भाषण से किया सबका काम तमाम, 2025 में सराकर बनना तय! अब कोई नहीं रोक सकता... https://darsh.news/news/PM-Modi-ne-Bihar-mein-11-line-ki-bhashan-se-kiya-sabka-kaam-tamam-2025-mein-sarakar-banana-tay-Ab-koi-nahi-rok-sakta-886494



Scan and join

darsh news whats app qr