darsh news

CM नीतीश ने की मौजूदा सरकार के कैबिनेट की अंतिम बैठक, राज्यपाल से भी की मुलाकात लेकिन नहीं दिया इस्तीफा...

CM नीतीश ने की मौजूदा सरकार के कैबिनेट की अंतिम बैठक, राज्यपाल से भी की मुलाकात लेकिन नहीं दिया इस्तीफा...

CM Nitish held the last cabinet meeting of the current gover
CM नीतीश ने की मौजूदा सरकार के कैबिनेट की अंतिम बैठक, राज्यपाल से भी की मुलाकात लेकिन नहीं दिया इस्त- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है और एक बार फिर NDA सरकार बनना तय हो गया है। NDA के सभी घटक दलों ने नई सरकार के गठन की तैयारी भी शुरू कर दी है इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मौजूदा सरकार के कैबिनेट की बैठक बुलाई। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि मौजूदा विधानसभा 19 नवंबर को विघटित होगा और इस आशय की सूचना मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भी दे दी है कि 19 नवंबर तक वर्तमान सरकार चलेगी और उसी दिन ही विधानसभा विघटित होगा जिसके बाद नई सरकार का गठन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -    रोहिणी आचार्य को पार्टी का संरक्षक बनाएंगे तेज प्रताप यादव, NDA को समर्थन देने की घोषणा...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासमखास मंत्री विजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में मौजूदा सरकार में पिछले 5 वर्षों में सरकार की उपलब्धियों के लिए राज्य के सभी अधिकारियों, कर्मियों और आमजनों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया वहीँ सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में NDA की सफलता के लिए भी धन्यवाद् दिया। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने किसी भी सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। 

यह भी पढ़ें    -    गांधी मैदान में होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, केंद्रीय मंत्री मांझी ने बताया क्या होने वाला है...


Scan and join

darsh news whats app qr