सारण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे CM नीतीश ने भोजपुरी में पूछा ये सवाल, विपक्ष पर भी साधा निशाना और कहा...
सारण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे CM नीतीश ने भोजपुरी में पूछा ये सवाल, विपक्ष पर भी साधा निशाना और कहा...
सारण: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर NDA अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार अभियान में उतर चुके हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। गुरुवार को सीएम नीतीश सारण पहुंचे जहाँ उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया। गुरुवार को सीएम नीतीश सबसे पहले मांझी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहाँ उनके साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी और सारण के कई विधानसभा सीटों के प्रत्याशी मौजूद थे।
मांझी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक तरफ अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों को गिनाया तो दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले भी किये। उन्होंने कहा कि आपलोगों को पता ही है कि पहले क्या स्थिति थी। जब से हमलोग सत्ता में आये हैं तब से बिहार में विकास की गंगा बह रही है। ऐसा कोई भी काम नहीं है जो हमने नहीं किया है और भी जो काम बचा है उसे लगातार कर ही रहे हैं।
यह भी पढ़ें - दो सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस, कांग्रेस और VIP के पीछे हटने से नहीं होगा फ्रेंडली फाइट
राज्य में वर्षों से मात्र 6 मेडिकल कॉलेज थे अब हमने लगभग सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जिसका निर्माण कार्य चल रहा है, इसके साथ ही आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोल रहे हैं। सडकों का जाल बिछा दिया है साथ ही कई जगहों पर ओवरब्रिज भी बनाये जा रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने भोजपुरी में लोगों से पूछा कि तोहनी सब लोग वोट देब न? उन्होंने लोगों से अपील की कि अपना वोट इधर उधर न करें क्योंकि वे लोग काम करने वाले लोग नहीं हैं।
यह भी पढ़ें - 5 वर्ष सीधे वोट मांगने आये हैं नहीं मिलेगा, जनसंपर्क के दौरान लोगों का गुस्सा देख BJP विधायक को भागना पड़ा...