darsh news

CM नीतीश ने खुल्लम-खुल्ला BJP को किया इशारा, कहा- 'जब तक जिंदा है, तब तक दोस्ती बनी रहेगी'

CM Nitish openly hinted at BJP, said- 'As long as we are ali

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को लेकर मोतिहारी पहुंचे. जहां मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने बड़ी बात कह दी है. नीतीश कुमार ने खुल्लम-खुल्ला भाजपा के नेताओं की ओर इशारा कर दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, छोड़िये न भाई. हमलोग अलग थोड़े हैं. जब तक हम जीवित रहेंगे, तब तक हमारी दोस्ती रहेगी. बता दें कि, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस समारोह में पहुंची. इसके साथ ही बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे.  

'जब तक हम जीवित रहेंगे, हमारी दोस्ती रहेगी'

बता दें कि, उस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा सांसद राधामोहन सिंह और दूसरे बीजेपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ये जितने लोग हैं, सब साथी हैं. कौन कहां है, छोड़िये न भाई. हमरा त दोस्ती कहियो खतम होगा. जब तक हम जीवित रहेंगे, आप लोगों के साथ भी मेरा संबंध रहेगा. चिंता मत करिये. हालांकि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को कोसते हुए कहा कि, उसने तो मेरी बात ही नहीं सुनी थी, वो तो 2014 में जब नयी सरकार बनी तो मेरी बात मानी गयी. 

पटना एम्स भी राष्ट्रपति करेंगी शिरकत 

बता दें कि, राष्ट्रपति के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है. इसी क्रम में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के टॉपर्स का सम्मान किया. समारोह में कुल 898 विद्यार्थियों ने डिग्री हासिल की. उधर, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. यहां आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगी थी. बता दें कि, आज राष्ट्रपति पटना एम्स भी पहुंचेंगी जहां के दीक्षांत समारोह का वे हिस्सा होंगी. 

Scan and join

darsh news whats app qr