गृह मंत्री अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे सीएम नीतीश, साथ में मौजूद थे सम्राट, क्या हुई बात...
बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. एक तरफ सभी दल और नेता चुनावी तैयारियों में जुटे हैं तो दूसरी तरफ सीट शेयरिंग को लेकर अभी बात बनी नहीं है. इन्हीं मुद्दों पर बातचीत करने गृह मंत्री बिहार पहुंचे हैं जहां...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी जारी है। इसी गहमागहमी के बीच केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा लगातार हो रहा है और गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरा पर पहुंचे हैं। अमित शाह बीती रात पटना पहुंचे जिसके बाद आज वे रोहतास और बेगूसराय में विधानसभा स्तरीय नेताओं के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे नेताओं को चुनावी टिप्स भी देंगे। गृह मंत्री के रोहतास जाने से पहले राजधानी पटना के एक निजी होटल में उनसे मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री के मुलाकात के दौरान बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है।
यह भी पढ़ें - अमित शाह पहुंचे पटना, कल रोहतास और बेगूसराय में करेंगे बैठक
बता दें कि पिछले सप्ताह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना दौरा पर आये थे लेकिन उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं हुई थी। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में NDA में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी कुछ ज्यादा ही सीटों की मांग कर रही है। ऐसे में NDA में किचकिच होने की संभावना बन रही है जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग और सहयोगी दलों को समझाने का जिम्मा भाजपा को दे दिया है। संभव है आज की मुलाकात में नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह के बीच इन्हीं मुद्दों पर बातचीत हुई हो। हालांकि आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह आज रोहतास के डेहरी और बेगूसराय में कई जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे जहां वे विधानसभा की समीक्षा करेंगे और नेताओं को चुनावी टिप्स भी देंगे।
यह भी पढ़ें - उर्जा के क्षेत्र में बिहार लगातार बढ़ रहा आगे, मिला देश का सबसे बड़ा बैटरी आधारित सोलर प्लांट