darsh news

CM नीतीश दिवंगत सुशील मोदी के घर पहुंच दी श्रद्धांजलि..

CM Nitish reached the house of late Sushil Modi and paid tri

PATNA- बिहार के CM नीतीश कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंचे और सुशील मोदी के चित्र पर पुष्पांजलि. सीएम नीतीश कुमार ने स्वर्गीय सुशील मोदी की पत्नी जेसीस जॉर्ज और उनके परिजनों से मुलाकात उन्हें सांत्वना दी . इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे.

 बताते चलें कि सुशील कुमार मोदी का कैंसर की वजह से दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था..निधन की सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश के गणमान्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया था. वही निधन के दूसरे दिन सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना लाया गया था और राजेंद्र स्थित आवास के साथ ही विधान मंडल परिसर में श्रद्धांजलि दी गई थी. उस दिन सीएम नीतीश कुमार की तबीयत नासाज हो गई थी. इसलिए आज सीएम नीतीश कुमार स्वर्गीय सुशील मोदी के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


Scan and join

darsh news whats app qr