अपने गृह क्षेत्र में गरजे CM नीतीश, बारिश के बावजूद सुनने के लिए डटे रहे लोग...
अपने गृह क्षेत्र में गरजे CM नीतीश, बारिश के बावजूद सुनने के लिए डटे रहे लोग...
नालंदा: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां महागठबंधन की तरफ से छठ पर्व की समाप्ति के बाद वरीय नेता मैदान में उतरे हैं तो दूसरी तरफ NDA के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बुधवार को सीएम नीतीश अपने गृह जिला नालंदा में जनसभा करने पहुंचे। नालंदा के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण सुनने के लिए बारिश के बीच भी लोग डटे रहे। इस दौरान सीएम नीतीश ने लोगों से NDA प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा तो दूसरी तरफ उन्होंने अपने भाषण में एक बार फिर लालू-राबड़ी शासनकाल की याद भी दिलाई।
यह भी पढ़ें - इस बार भी नौकरी के लिए वहीं से पैसा आयेगा जहां से..., मीसा भारती ने तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर कहा...
सीएम नीतीश ने कहा कि एक समय था जब बिहार में लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलना चाहते थे, हिन्दू मुस्लिम दंगा आम बात हो गई थी लेकिन जब से हमारी सरकार आई तो हमने राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित किया और शन्ति का माहौल बनाया। हम सत्ता में आने के बाद से लगातार विकास का काम कर रहे हैं जबकि हमसे पहले वाले 15 वर्षों तक बिहार को पीछे ले गए। राज्य में न तो बिजली थी, न सड़कें अच्छी थी न ही शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी थी लेकिन अभी के समय में बिहार में सब कुछ बेहतर हो गया है और इसमें भी हम लोग अभी लगातार काम कर ही रहे हैं।
यह भी पढ़ें - हम बिहार को देश नहीं दुनिया का..., राहुल गांधी ने सकरा में किया चुनावी शंखनाद...