नए संसद भवन के उद्घाटन पर CM Nitish का दो टूक जवाब, पूछा- क्या जरूरत थी ?


Edited By : Darsh
Saturday, May 27, 2023 at 11:42:00 AM GMT+05:30देश के नए संसद भवन को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. विपक्ष ने पूरी तरह से संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जोरदार विरोध देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए संसद भवन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. सीएम नीतीश कुमार का साफ-साफ कहना है कि संसद भवन के नए बिल्डिंग की जरूरत नहीं थी. देश के इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है. ये लोग इतिहास को पूरी तरह बदल देना चाहते हैं.
बता दें कि, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार नए संसद भवन के निर्माण पर पूरी तरह भड़के हुए दिखे. उनका साफ कहना था कि जो पहले से बिल्डिंग थी उसे और विकसित कर देते लेकिन नए बिल्डिंग की क्या जरूरत थी. शासन में जो लोग बैठे हुए हैं वो सारे इतिहास को बदल देंगे. वहीं, आज नीति आयोग की बैठक को लेकर भी नीतीश कुमार बड़ा बयान सामने आया. दरअसल, इस बैठक में शामिल होने से सीएम नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया था.
जिसका कारण बताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, आज पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि है. जिसको लेकर हमें कार्यक्रम में शामिल होना था. इसी वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि, आज के नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी शामिल होने से इनकार कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ नए संसद भवन के उद्घाटन पर भी सियासत जारी है.