सब्जी वाले के साथ मोल-भाव करते दिखे CM नीतीश के प्रधान सचिव, चर्चाओं में घिरे


Edited By : Darsh
Monday, June 26, 2023 at 12:26:00 PM GMT+05:30प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ एक बार फिर अपनी सादगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ पटना की सड़कों पर सब्जी वाले के साथ मोल-भाव करते दिखे. बता दें कि, प्रधान सचिव होने के नाते उनके पास सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. ठाठ-बाठ से वे अपना जीवन जी सकते हैं लेकिन वे सादगी से आम लोगों की तरह जीवन जीना ज्यादा पसंद करते हैं. तभी तो कभी सड़क के किनारे लिट्टी-चोखा तो कभी सब्जी खरीदते देखे जाते हैं.
इस बार प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ का सब्जी खरीदते हुए फोटो सामने आया है. जो लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं, सब्जी खरीदने के दौरान प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सब्जी वाले के साथ आम लोगों की तरह मोल-भाव भी किया. वहीं, प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ का सब्जी खरीदते हुए फोटो राजधानी पटना के राजेंद्र नगर सब्जी बाजार की बताई जा रही है.
इससे पहले भी प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की कई तस्वीरें सामने आई है जो उनकी सादगी को प्रदर्शित करती है. इससे पहले रिक्शा पर बैठकर घुमते हुए और सड़क किनारे चाय पीते हुए तस्वीरें भी सामने आई थी. बता दें कि, प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ तमिलनाडु के रहने वाले हैं और 1991 बैच के आईएएस हैं. प्रधान सचिव को गृह और कैबिनेट जैसे जरूरी विभागों की जिम्मेदारियां भी दी गई है.