darsh news

सीएम नीतीश ने डेहरी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया आरंभ, मिलने के लिए इंतजार करते रह गए लोग

CM Nitish started water treatment plant in Dehri, people kep

खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी में सीएम नीतीश कुमार ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य आरंभ किया। इसके बाद उन्होंने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने भैसही पंचायत के बस्तीपुर में बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया।  मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, जमा खान, संतोष कुमार सिंह के अलावा कई पूर्व मंत्री व अन्य नेता साथ रहे। बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर कई तरह की व्यवस्था किया गया था। लगभग 35 से 40 मिनट तक मुख्यमंत्री डेहरी में रुके। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।  सीएम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे। वहीं बहुत से लोगों से मिलना चाह रहे थे। जो अपनी बात रखना चाह रहे थे। उन लोगों को निराशा हाथ लगी। 

Scan and join

darsh news whats app qr