darsh news

मुंबई रवाना होने से पहले सीएम नीतीश ने पेड़ को बांधी राखी, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

cm nitish tie rakhi on tree of eco park patna news

मुंबई रवाना होने से पहले रक्षाबंधन का पावन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह पटना के ईको पार्क पहुंचे जहां उन्होंने पेड़ को राखी बांधकर राखी का त्योहार मनाया. इस मौके पर सीएम के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि, 'रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार एवं स्नेह का त्योहार है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए.' 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर दो बजे पटना से मुंबई के लिए रवाना होंगे. मुंबई में दो दिवसीय I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में वे शामिल होंगे. उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय कुमार झा भी मुंबई जाएंगे. बिहार से लालू प्रसाद और उनके डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी यादव पहले ही मुंबई लैंड कर चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज दोपहर मुंबई के लिए कूच करेंगे.


Scan and join

darsh news whats app qr