मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी संकट और सिंचाई समस्या को देखते हुए निर्देश जारी किया है....

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 नवंबर तक राज्य में एक लाख कुआं का निर्माण करें. यह निर्देश उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को दिया है. सीएम ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सीएम ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधे लगाने के साथ उसके रख-रखाव एवं संरक्षण की पूरी व्यवस्था भी करने को कहा है. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पीएम आवास की लंबित 34 हजार योजनाओं को पूरा करने का भी टारगेट दिया है।