CM नीतीश की सुरक्षा में फिर हुई चूक, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप


Edited By : Darsh
Monday, June 26, 2023 at 06:28:00 PM GMT+05:30बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर चूक होने की बात सामने आई है. बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किए अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए. अफसरों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. किसी तरह उनको हाई सिक्यूरिटी जोन से बाहर निकाला गया. अभी हाल ही में सीएम नीतीश के सुरक्षा घेरे में एक बाइकर घुस गया, तब नीतीश मॉर्निंग-वॉक पर निकले थे. इस घटना के बाद पूरे एरिया की सिक्यूरिटी दुरुस्त करने की बात कही गई थी. लेकिन इसके बावजूद सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास तक पहुंच गए. सीएम आवास के सिक्यूरिटी में लगे सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह उनको रोका.
दस दिन के भीतर दूसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था फेल होती नजर आई है. इस घटना ने बिहार पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह जरुर लगा दिए हैं.