darsh news

BJP नेता के बेटे के अपहरण की शिकायत, पूर्व विधायक ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Complaint of kidnapping of BJP leader's son, former MLA crea

Danapur-पटना से सटे दानापुर से बड़ी खबर है 

जहां बीजेपी नेता के बेटे का अपहरण का मामला सामने आया है.बीजेपी नेता  राजेश कुमार सिंह ने अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत की है. वही इस मामले में पुलिस वाला प्रवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. पूर्व विधायक आशा देवी के नेतृत्व में दानापुर दीघा रोड को  बोजेपी कार्यकर्ताओं ने  जाम कर दिया.

राजेश कुमार सिंह ने बताया की परीक्षा देने घर से मेरा बेटा आशु सीवान के लिए   21 जून को सुबह   परीक्षा देने निकला जिसके बाद से उससे कल से  कोई संपर्क नहीं हो रहा है.  98210428989 और 9801345959 नंबर से फ़ोन आया था और रोते हुए खुद को बचाने की गुहार लगाई थी. उसके बाद फोन कट हो गया.

 वह पुलिस ने छानबीन कर जल्द ही मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr