darsh news

कांग्रेस अब महादलित को करेगी एक जुट

Congress ab mhadlit ko kregi ak jut

*कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया*

नवादा में पीड़ित परिवारों से कांग्रेस नेतृत्व ने की मुलाकात 

आज की सरकार संविधान को कमजोर कर रही है 

दलितों के ऊपर आज अत्याचार और शोषण हो रहा है

*अनुसूचित जाति एवम जनजाति ओबीसी, अल्पसंख्यक  विभाग के  *राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के. राजू*

कांग्रेस पूरे देश में संविधान रक्षक मिशन लांच करने जा रही है

बिहार की तरह पूरे देश में जाति आधारित गणना की मांग है

जाति आधारित गणना का उद्देश्य विकास के परिदृश्य को बदलना है

बिहार के हर आरक्षित विधान सभा सीट पर कांग्रेस की नजर

पिछड़े समाज से आने वाले लोगों को काम करने का मौका दिया जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा वोट मिल सके

नवादा में हुई हिंसा को लेकर सरकार से माँग है कि इस तरह की घटना में सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो ताकि आगे इस तरह की घटना न हो

नवादा के दलित पीड़ित आज भी डरे हुए है

कांग्रेस पार्टी की लीगल टीम इस केस पर नज़र रखेगी

सरकार की राहत शिविर गौशाला की तरह है एक बेहतर राहत शिविर वहाँ बनाया जाए

तीन से चार महीने तक सरकार उन्हें अनुदान दे जमीन मुहैया करवाए

Scan and join

darsh news whats app qr