कांग्रेस ने 7 विधायकों का टिकट किया कंफर्म तो इन सीटों पर उम्मीदवार को दी हरी झंडी, RJD ने भी...
कांग्रेस ने 7 विधायकों का टिकट किया कंफर्म तो अन्य सीटों पर उम्मीदवार को दी हरी झंडी, RJD ने भी...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर कुछ भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बुधवार को कांग्रेस CEC की नई दिल्ली में बड़ी बैठक की गई तो शुक्रवार को राजधानी पटना में राजद चुनाव समिति की बैठक की गई। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले ही राजद और कांग्रेस ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले ही तय कर लिए हैं और उन्हें प्रचार प्रसार की इजाजत भी दे दी है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने अपने 17 विधायकों में से 7 के नाम पर मुहर लगा दी है तो अन्य बचे विधायकों में भी अधिकतम को रिपीट किया जायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, नेता विधायक दल शकील अहमद खान, इजहारूल हक़, मनोहर प्रसाद सिंह, विजेंद्र चौधरी, संतोष मिश्रा और आनंद शंकर सिंह का टिकट दुबारा कन्फर्म कर दिया है तो इसके साथ ही 6 अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार के नाम की मुहर लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व ने बेगूसराय से अमिता भूषण, बछवाड़ा से गरीब दास, रिगा से अमित कुमार तुन्ना, रोसड़ा से बीके रवि, वारिसलीगंज से सतीश कुमार और चेनारी से मंगल राम का नाम कन्फर्म कर दिया है। हालाँकि बछवाड़ा सीट पर अभी मामला फंस भी सकता है क्योंकि इस सीट पर सीपीआई भी अपना दावा ठोक रही है। बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में सीपीआई से अवधेश राय महागठबंधन के उम्मीदवार थे जबकि कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास निर्दलीय ही मैदान में थे और दोनों नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़े -
इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि राजद ने भी अपने 44 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी है। हालांकि अब तक सीट शेयरिंग पर घोषणा कब की जाएगी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सारी बातचीत हो गई है। हमने अपनी आधी से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों को हरी झंडी भी दे दी है और बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े -