darsh news

कांग्रेस ने सीटों पर कर लिया सब कुछ फाइनल, दिल्ली में CEC की बैठक में...

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में कई दौर की बैठकें हो चुकी है. लगातार बैठकों के बीच आज दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में कई सीटों पर चर्चा की. जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...

Congress has finalized everything on seats.
कांग्रेस ने सीटों पर कर लिया सब कुछ फाइनल, दिल्ली में CEC की बैठक में...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग और उम्मीदवार के चयन पर लगातार ताबड़तोड़ बैठकें चल रही है। राजधानी पटना में ताबड़तोड़ बैठकों के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, शकील अहमद खान समेत अन्य वरिष्ठ नेता नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे। CEC की बैठक के बाद बाहर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे हिस्से में जो सीटें आ रहीं है उस पर हम बहुत मजबूती से काम कर रहे हैं। हमारे हिस्सों की सीट पर हमने अच्छे से स्क्रीनिंग भी कर लिया है और हमारे अन्य नेताओं ने भी अपने सुझाव दिए हैं। हमने अपने पारंपरिक सीटों पर इंडिया गठबंधन की इज्जत रखते हुए स्क्रीनिंग कर CEC से पारित करवा लिया है। जब हम हमारे अलायंस पार्टनर के साथ जब प्रेस वार्ता करेंगे तो फिर हम सभी चीजों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तमाम सीटों पर हमने जो अपना पक्ष रखा है उस पर सबकी सहमति मिली है और मुहर लगा दी गई है। हमारी सारी बैठकें सकारात्मक हैं और हम आगे बढ़ रहे हैं। राजेश राम ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल को घुमाते हुए टाल दिया और कहा कि अभी हम CEC और स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में आये हैं और यहां हम अपनी सीटों और अपने उम्मीदवारों के बारे में चर्चा करने आये हैं। अभी हमने इन्हीं सब मुद्दों बातचीत की है, आगे जो भी मुद्दे होंगे उस पर भी बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें    -    महागठबंधन की आधी सीटों पर उम्मीदवार को कह दिया है 'गो अहेड', जोश में मुकेश सहनी ने कहा 'BJP भी मानती है कि...'

इस दौरान विधानमंडल में नेता विधायक दल शकील अहमद खान ने कहा कि हमने जिन सीटों पर अपने सहयोगी दलों के साथ चर्चा की है उसके बाद स्क्रीनिंग कमिटी में भी चर्चा की। अब यहां से भी मुहर लग गई है। हमारी जितनी भी पारंपरिक और मजबूत सीटें हैं उस पर मुहर लग गई है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को कितनी सीटें मिल रही है या कुछ सीटों का त्याग करना पड़ा है के सवाल पर कहा कि सभी दलों को त्याग करना पड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि हम महागठबंधन के सभी साथी कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं, और आज हमने जिन सीटों पर चर्चा की है उस पर हमने अपने सहयोगी दलों से पहले ही चर्चा कर ली है। हम पूरी व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस को मिलने वाली सीटों की संख्या पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और कहा कि बहुत जल्दी ही आपके सब कुछ साफ कर दिया जायेगा।  

यह भी पढ़ें    -    इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे बाहुबली पूर्व विधायक 'अनंत सिंह', पढ़ें, होंगे निर्दलीय या किसी पार्टी के उम्मीदवार...


Scan and join

darsh news whats app qr