darsh news

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार कर ली अपने उम्मीदवारों की सूची, चुनाव समिति की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर..

बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर सभी दल ताबड़तोड़ बैठकें कर रही है. सोमवार को राजधानी पटना में कांग्रेस ने एक सीक्रेट बैठक की और कल दिल्ली में चुनाव समिति की बड़ी बैठक की जाएगी...

Congress has prepared its list of candidates for Bihar elect
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार कर ली अपने उम्मीदवारों की सूची, चुनाव समिति की बैठक में लगेगी अ- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर ताबड़तोड़ बैठकें कर रही है। एक तरफ जानकारी आ रही है कि तेजस्वी यादव ने अपने 50 उम्मीदवार तय कर लिए हैं और उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की सहमति भी दे दी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। रविवार को उम्मीदवारों के चयन के मुद्दे पर राजधानी पटना के एक निजी होटल में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने काफी देर तक मंथन किया। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, शकील अहमद खान समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन पर मंथन किया और अब सूची केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। 

यह भी पढ़ें   -   अगर रखा इससे अधिक कैश तो हो जाएगी कार्रवाई, आचार संहिता के दौरान ज्वेलरी पर भी...

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव समिति की एक उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी नेता मैराथन बैठक कर रहे हैं और सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस के लिए सीटों की संख्या तय कर ली गई है। अब लेफ्ट पार्टियों के साथ सीट की संख्या पर विचार विमर्श जारी है ऐसे में अब कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक भी अहम् मानी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची भी सार्वजनिक कर देगी।

यह भी पढ़ें   -   CJI गंवई पर हमला मामले में बात करते हुए भावुक हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पीसी को संबोधित करते हुए भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr