कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने की सीएम नीतीश की तारीफ, तीन डिप्टी सीएम की चर्चा पर कहा...
बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और आब्जर्वर की बड़ी बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने के लिए अशोक गहलोत, जयराम रमेश, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी समेत कई नेता पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए अशोक गहलोत ने..

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव पर NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बातचीत अंतिम दौर में है। कांग्रेस चुनाव समिति ने बुधवार को दिल्ली में एक बैठक के दौरान अपने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर घोषणा से पहले गुरुवार को कांग्रेस के वरीय नेताओं की एक बैठक की जाएगी। बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयराम रमेश, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अखिलेश प्रसाद सिंह समेत अन्य नेता शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीन डिप्टी सीएम की चर्चाओं पर कहा कि आज हम आये हैं, और भी तीन आब्जर्वर आ चुके हैं। अभी कुछ देर में बैठक होगी और क्या कैसे होना चाहिए उस पर हमलोग चर्चा करेंगे। राज्य के बारे में सीट के बारे में, चार्ट शीट पर चर्चा करेंगे। 20 वर्षों की सरकार में कुशासन पर चर्चा होगी। पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि इस बार बदलाव होगा।
यह भी पढ़ें - चिराग की पार्टी का आपात बैठक समाप्त, बिहार चुनाव प्रभारी ने कहा 'हमने लिया यह फैसला...'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेजस्वी के हर घर में सरकारी नौकरी के घोषणा पर कहा कि ये तो अभी पता नहीं है, अभी हमारी बैठक होगी फिर प्रेस कांफ्रेंस में हम बात करेंगे कि क्या कैसे होगा। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय में वे देश का बड़ा चेहरा थे। उनके नाम की चर्चा प्रधानमंत्री के तौर पर होती थी, वह खुद भी अपने आप को पीएम उम्मीदवार मानते थे। उनकी अलग एक पहचान थी। सबकुछ था लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपना मिजाज बदला कि अब वह पुराने नीतीश कुमार नहीं रहे। जो व्यक्ति प्रधानमंत्री का उम्मीदवार हो, देश में अलग मान सम्मान अलग था वह अब अपनी गलतियों से खुद को डैमेज कर लिया है और अब उन्हें इसका नतीजा भी भुगतना होगा।
यह भी पढ़ें - 20 दिनों में अधिनियम और 20 महीनों में..., तेजस्वी ने कर दी बड़ी घोषणा...