कांग्रेस में खेला शुरू : BJP के मंत्री के दामाद को कांग्रेस से टिकट का प्रस्ताव पर भड़के कार्यकर्ता, पैसे पर हो रहा खेला...
गया जी शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में अत्यंत पिछड़ा आयोग कांग्रेस की ओर से बैठक बुलाई गई थी। जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित का आगमन होना था।

Gaya Ji : बिहार के गया जी शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में अत्यंत पिछड़ा आयोग कांग्रेस की ओर से बैठक बुलाई गई थी। जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित का आगमन होना था। लेकिन, किसी कारण बस रद्द कर दिया गया। वहीं बैठक में नहीं आने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित के खिलाफ जमकर विरोध किया और नारेबाजी किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि, जानबूझकर कांग्रेस अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित नहीं आए हैं। क्योंकि, उन्होंने कांग्रेस के जमीनी नेता को प्रस्ताव नहीं भेजा है। बल्कि, भाजपा के एक मंत्री के दामाद को कांग्रेस से टिकट का प्रस्ताव भेजने का काम किया है। जो बिल्कुल ही उचित नहीं है। जिनका कांग्रेस से टिकट का प्रस्ताव भेजा गया है वह कांग्रेस का कार्यकर्ता और ना ही नेता है। इसलिए हम लोग आज विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस बातों को हम लोग ऊपर तक रखने का काम करेंगे अगर उससे भी नहीं होती है तो हम लोग कोर्ट जाने का काम करेंगे।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट