बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा पर एक बार फिर कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, कहा 'बिहार की जनता...', नेपाल मुद्दे पर तो...
एक तरफ तेजस्वी यादव खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बता रहे हैं तो दूसरी तरफ अन्य घटक दल भी उनका साथ दे रही है लेकिन कांग्रेस ने अब तक इस मुद्दे पर अपनी सहमति नहीं दी है. राहुल गांधी से लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष लगातार...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने गठबंधन में सीट शेयरिंग और जमीनी स्तर पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कवायद में लगातार जुटी हुई है। एक तरफ एनडीए स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहा है और सीट शेयरिंग पर भी लगभग बातचीत अंतिम दौर में बता रहा है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी सीट शेयरिंग पर बात अंतिम दौर होने की बात तो जरुर कर रहा है लेकिन अब तक मुख्यमंत्री चेहरा पर संशय लगातार बना हुआ है। महागठबंधन में राजद अपने नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री बता रही है तो उसके साथ ही लेफ्ट दल और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी तेजस्वी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा मान रही है लेकिन कांग्रेस ने अब तक इस बात पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। मुख्यमंत्री चेहरा के संबंध में एक मंच पर अगल बगल में होने के बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल टाल दिया तो अन्य नेता भी लगातार इस सवाल पर गोलमोल जवाब ही देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक बार फिर कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बताने से इंकार कर दिया। गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर बात करते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने नेपाल की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि नेपाल की स्थिति जनता की नाराजगी की वजह से हो रहा है। नेपाल की जनता सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी कम नहीं करने से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ नेपाल में नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले बांग्लादेश और श्रीलंका में भी हुआ था और हमें यह समझना होगा कि जबतक वोट चोरी की सरकार रहेगी, सरकार जनता की आवाज सुन कर उनके दुःख दर्द पर काम नहीं करेगी तब जनता असंतुष्ट और नाराज रहेगी और यह कभी भी आक्रोश में बदल सकती है। इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा नेपाल की हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि हमारे देश और बिहार की जो हालत है उसके लिए वोट चोर और उनकी सरकार जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें - भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध SVU का अभियान है जारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के...
इस दौरान उन्होंने बिहार में महागठबंधन के द्वारा मुख्यमंत्री चेहरा की घोषणा नहीं किये जाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री चेहरा बिहार के होंगे तो यह तय भी बिहार की जनता ही करेगी। आपलोग चिंता मत करिए, सब कुछ ठीक होगा। सीट शेयरिंग पर भी हमारी अच्छी बातचीत चल रही है और हर बैठक में अधिक से अधिक सीटों पर बात फाइनल करने की कोशिश की जा रही है। सभी दल संतुष्ट हैं और आने वाले दिनों में अच्छी प्रोग्रेस दिखेंगी। इस दौरान उन्होंने गठबंधन के अन्य घटक दलों के लिए सीटों का त्याग करने के सवाल पर कहा कि कोई भी गठबंधन हो, उसमें जब नए डाल जुड़ेंगे तो फिर पहले से वाली दलों को कुछ न कुछ सीटों का त्याग करना ही पड़ता है।
इस दौरान कृष्णा अल्लावारू ने बुधवार को भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज को लेकर कहा कि बिहार के पटना और दिल्ली में वोट चोरों की सरकार है। वोट चोरी की सरकार जनता पर लाठी चार्ज करती है, अडानी को सस्ते दरों पर हजारों एकड़ जमीन देती है, जनता के लिए काम नहीं करती है, क्योंकि उसे पता है कि हम तो वोट चोरी करके जीतते हैं। इसलिए जनता के खिलाफ काम करते हुए बड़े बड़े माफिया, उद्योगपतियों का भला करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार और देश की जनता कई मुद्दों पर मौजूदा सरकार से त्रस्त हैं। वोट चोर महंगाई, बेरोजगारी कम नहीं कर रहे हैं, क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, पेपर लीक हो रहा है, शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार नहीं रहे हैं इसलिए अब बिहार की जनता समझ चुकी है कि वोट चोर गद्दी छोड़ और इसलिए ये लोग परेशान है।
यह भी पढ़ें - ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया राजधानी, राजद नेता पर अपराधियों ने बरसाई कई गोलियां फिर तो...