Ram Mandir पर Congress ने जारी किया पोस्टर, Rajeev Gandhi और Narsimha Rao पर गर्व

जहां एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर भर में अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और बीजेपी इसको लेकर पूरा क्रेडिट लेती हुई नज़र आ रही है. वहीं दूसरी ओर पटना में कांग्रेस की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है जिसमे कांग्रेस और गांधी परिवार को बधाई दी जा रही है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने एक पोस्टर के जरिए 22 जनवरी 2024 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार को आभार और बधाई दी है.इसमें राम मंदिर को कांग्रेस के लिए आस्था और भाजपा के लिए चुनावी बताया गया है. इस पोस्टर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीरें हैं. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नरसिम्हा राव और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की भी तस्वीरें लगी हैं.पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर यह पोस्टर लगाया गया है.