darsh news

निगरानी विभाग के विरुद्ध राज्य भर के CO ने खोला मोर्चा, सामूहिक अवकाश के साथ ही पटना में...

निगरानी विभाग के विरुद्ध राज्य भर के CO ने खोला मोर्चा, सामूहिक अवकाश के साथ ही पटना में...

COs from across the state opened a front against the surveil
निगरानी विभाग के विरुद्ध राज्य भर के CO ने खोला मोर्चा, सामूहिक अवकाश के साथ ही पटना में...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां राज्य भर के अंचलाधिकारियों ने निगरानी विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में राज्य भर के अंचलाधिकारी शामिल हुए और उनलोगों ने सुरक्षा की मांग की। अंचलाधिकारियों ने निगरानी विभाग के ऊपर मनमानी का भी आरोप लगाया और कहा कि बेगूसराय के डंडारी अंचलाधिकारी की गिरफ्तारी अवैधानिक है। बिहार राजस्व सेवा संघ के बैनर तले राजधानी पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना प्रदर्शन में राज्य भर के अंचलाधिकारी शामिल हुए और कहा कि निगरानी विभाग अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को ठेस पहुंचा रहा है। वहीं संघ के अध्यक्ष बिरसा आनंद ने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और उनके अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। 

अंचलाधिकारियों ने बेगूसराय के डंडारी अंचलाधिकारी को घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किये जाने को लेकर कहा कि उन्हें बेवजह फंसा कर उनकी छवि धूमिल की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अंचलाधिकारियों ने कहा कि वे लोग भू माफिया और असामाजिक तत्वों से सीधे टकराते हैं और इसी वजह से उन्हें बेवजह टारगेट बनाया जाता है और गलत आरोप लगा कर फंसाया जाता है। बता दें कि बीते मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगूसराय के डंडारी के अंचलाधिकारी राजीव कुमार को उनके डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ दो लाख रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। मामले में निगरानी के डीएसपी अरुणोदय कुमार ने बताया था कि अंचल क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बंटवारा के बाद तीनों भाइयों के नाम से जमाबंदी कायम रखने के एवज में अंचलाधिकारी के द्वारा तीन लाख रूपये रिश्वत मांगे जाने का आरोप अंचलाधिकारी पर लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हुए सीओ राजीव कुमार और उनके कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें    -    नेपाल में प्रदर्शन का फायदा उठा जेल से भागा बांग्लादेशी, भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया...

बाद में सीओ राजीव कुमार ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वे पंचायत समिति की बैठक में मौजूद थे साथ ही गिरफ्तारी के वक्त उनके पास से पैसे भी बरामद नहीं हुए थे। उनकी गिरफ्तारी का विरोध वहां मौजूद अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने भी की थी। उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है। अब इस मामले में राज्य भर के अंचलाधिकारी कूद पड़े हैं और विभाग से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। अंचलाधिकारियों का कहना है कि भूमाफिया और असामाजिक तत्वों से उनकी सीधी टकराहट होती है ऐसे में उन्हें बेवजह फंसाया जा सकता है। इस तरह की कार्रवाई लोकसेवकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है इसलिए सभी अंचलाधिकारियों की सुरक्षा विभाग और सरकार सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें    -    डिप्टी सीएम आवास से हो रही अपराध की प्लानिंग, तेजस्वी ने सीएम पर भी लगा दिया बड़ा आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr