darsh news

सुपौल में सड़क हादसा में बच्ची समेत दंपत्ति की मौत, पुल का रेलिंग तोड़...

सुपौल में सड़क हादसा में बच्ची समेत दंपत्ति की मौत, पुल का रेलिंग तोड़...

Couple and their daughter die in Supaul road accident
सुपौल में सड़क हादसा में बच्ची समेत दंपत्ति की मौत, पुल का रेलिंग तोड़...- फोटो : Darsh News

सुपौल- सुपौल में एक सड़क हादसे में पति पत्नी और मासूम बेटी की मौत हो गई। घटना में गाड़ी में सवार अन्य लोगों की किसी तरह जान बच गई लेकिन एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पुरे इलाके में हडकंप मच गई। घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र के थलहा पुल के समीप की है जहाँ एक तेज रफ़्तार बोलेरो गाड़ी पुल का रेलिंग तोड़ नदी में जा गिरी। घटना में बेटी समेत एक दंपत्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना बीती देर रात की है जब एक बोलेरो में सवार हो कर 7 व्यक्ति जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

मृतकों की पहचान सहरसा के नवहट्टा निवासी मो इंतखाब, संजीदा खातून और बेटी साफी प्रवीन के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ बोलेरो में सवार हो कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सुपौल सहरसा मार्ग पर थलहा पुल पर बोलेरो अनियंत्रित हो गई और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

यह भी पढ़ें    -    RJD अब लालू की पार्टी नहीं बल्कि..., टिकट कटने पर पूर्व विधायक ने लगाया टिकट बेचने का आरोप...

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुँच गए वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई। बताया गया कि परिजन द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किये जाने के बाद तीनों शवों को उनके परिजन को सौंप दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -    अपनी रणनीति से चिराग की पार्टी को बना दिया हिट, 'बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट का नारा देने वाले सौरभ पांडेय हैं राजनीति से दूर


Scan and join

darsh news whats app qr