darsh news

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, पत्नी को...

वर्ष 2016 में सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को कोर्ट ने आज सजा सुनाई है. बीते 30 अगस्त को उन्हें दोषी करार दिया गया था जबकि तीन अन्य को कोर्ट ने बरी कर दिया था...

Court sentenced the accused in journalist Rajdev Ranjan murd
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, पत्नी को...- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव हत्याकांड में मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपियों को सजा का एलान कर दिया है। कोर्ट ने सभी तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उनके ऊपर 30-30 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है एवं मृतक पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी को उचित मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों रोहित सोनी, विजय गुप्ता और सोनू गुप्ता को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए मुजफ्फरपुर जेल भेजने का आदेश दिया है। बता दें कि बीते 30 अगस्त को लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में दोषी करार दिया था जबकि तीन अन्य लड्डन मियां, राजेश और रिशु जायसवाल को बरी कर दिया था। 

यह भी पढ़ें    -     कारतूस 300 में तो पिस्टल और देशी कट्टा..., पटना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में...

बता दें कि वर्ष 2016 में सिवान में अपने एक रिश्तेदार को अस्पताल से देख कर वापस घर लौटते वक्त पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का नाम भी सामने आया था जिनकी मौत कोरोना काल में हो गई। वहीं लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने 30 अगस्त को तीन आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया जबकि तीन को दोषी करार दिया और उन्हें आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

यह भी पढ़ें    -    बिहार में चुनाव से पहले कई IAS को किया गया इधर से उधर, दी गई अतिरिक्त जिम्मेवारी भी...

Scan and join

darsh news whats app qr