CPI ML राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे गर्दनीबाग धरनास्थल, खत्म करवाया इन आंदोलनकारियों का आमरण अनशन
CPI ML राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे गर्दनीबाग धरनास्थल, खत्म करवाया इन आंदोलनकारियों का आमरण अनशन

पटना: बिहार में विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए संविदा भूसर्वेक्षण कर्मियों के निलंबन के बाद आंदोलन और तेज हो गया है। भूसर्वेक्षणकर्मी राजधानी पटना के गर्दनीबाग में भूख हड़ताल पर बैठ गए। शनिवार को आमरण अनशनकारियों से मिलने और अनशन खत्म करवाने के लिए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों को साथ देने का आश्वासन दिया और कहा कि आपके साथ हम सदैव खड़े हैं। उन्होंने साथ देने का आश्वासन दे कर आमरण अनशन खत्म करवाया और बिहार की सरकार से मांग की कि इनकी मांगें जायज हैं इसलिए इनके ऊपर दमनकारी तरीके से लाठीचार्ज न कर इनकी मांगें पूरी की जाये। दीपंकर भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने एक बार में दमनकारी रूप से करीब 8 हजार लोगों को बर्खास्त कर दिया यह कटाई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार एक तरफ लोगों को रोजगार देने की बात करती है तो दूसरी तरफ रोजगार कर रहे लोगों की नौकरी छीन रही है।
मैं नीतीश सरकार से मांग करता हूं बर्खास्त किये गए सभी लोगों को शीघ्र नौकरी में वापस बुलाई जाये। साथ ही इनकी मांगें नौकरी और रोजगार की गारंटी भी सरकार दे। वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों से बात करते हुए अनशनकारियों ने कहा कि हम कोई गलत काम नहीं कर रहे थे बल्कि अपनी नौकरी को स्थायी करने की मांग कर रहे थे और काम के बदले उचित वेतनमान की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने हमारी मज़बूरी समझने के बजाय हमारी नौकरी खत्म कर दी। हमने विरोध किया तो हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया। उन्होंने दीपंकर भट्टाचार्य के द्वारा मिले आश्वासन को लेकर कहा कि इन्होने आश्वासन दे कर आमरण अनशन जरूर खत्म करवा दिया है, हमारे आंदोलन का स्वरूप बदलेगा लेकिन आंदोलन हमारी मांग पूरी होने तक चलता रहेगा। इसके साथ मांग पूरी नहीं होने के मामले में सवाल का जवाब देते हुए अनशनकारियों ने कहा कि आज अगर ये हमारी बात नहीं सुनेंगे तो कल ये भी हमारे पास आयेंगे उस वक्त हम उनकी नहीं सुनेंगे।
यह भी पढ़ें - गया जी पहुंचे बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री, तीन दिनों तक करेंगे...