darsh news

20 जुलाई को इंडिया गठबंधन करेगी डीएम का भी घेराव

Cpi on 20 july protest

बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान के तहत 20 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च के तहत आज पटना जिला के इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक राजद पटना जिला कार्यालय विधायक आवास संख्या 13/2 में राजद पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इंडिया गठबंधन के आह्वान का हार्दिक स्वागत किया गया और इसे अति आवश्यक करवाई मानते हुए राज्य की राजधानी पटना में प्रतिरोध मार्च को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में तय हुआ कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों की ओर से दस हजार लोगों को जुटाकर विधायक आवास से जुलूस निकाल डाक बंगला होते हुए पटना जिलाधिकारी का घिराव किया जाएगा। इसके लिए आज से ही सभी प्रखंडों सभी, पंचायतों, वार्डों एवं सभी नेतृत्व के लोगों को जोर-शोर से तैयारी में लग जाने का आह्वान किया गया।

Scan and join

darsh news whats app qr