darsh news

BCCI से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने लगाई गुहार, रणजी ट्रॉफी को लेकर किया आगाह

Cricket Association of Bengal appeals to BCCI, warns regardi

रणजी ट्रॉफी पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. एक मैच रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ और दूसरा मैच अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ होना था. लेकिन, मैच को लेकर एक खबर आई थी. दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने BCCI से गुहार लगाई थी कि चक्रवात 'दाना' के चलते उसके 2 होम मैचों को आगे के लिए स्थगित कर दिया जाए. तो वहीं, अब खबर है कि, ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने CAB की इस अर्जी को ठुकरा दिया है. 

जानकारी के मुताबिक, अब पुराने शेड्यूल अनुसार बंगाल को इस हफ्ते शनिवार के दिन जादवपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस के दूसरे ग्राउंड में केरल के खिलाफ मैच खेलना होगा. सीएबी ने इस उम्मीद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मांग की थी कि इस बार उसके मैचों में दिनों का अंतर ज्यादा कर दिया जाए. खैर बंगाल बनाम केरल मैच संपन्न होने के बाद दोनों टीमों को एक सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा. 

इसके बाद रणजी ट्रॉफी में चौथे राउंड के मैच के लिए केरल अपने घर वापस लौट जाएगी, जहां उसे 6 नवंबर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेलना है. दूसरी ओर बंगाल को 6 नवंबर से बेंगलुरु में कर्नाटक का सामना करना है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बंगाल ग्रुप सी का हिस्सा है, जिसमें वो अब तक 2 मैच खेल चुकी है, लेकिन यह टीम अभी एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. उत्तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल का मैच ड्रॉ पर छूटा था, वहीं बिहार के खिलाफ उसकी भिड़ंत बारिश की भेंट चढ़ गई थी. 

Scan and join

darsh news whats app qr