Cricketer Rahul Chahar की एक्स वाइफ Dhanashree Verma का Hair Style देख फेंस हुए दिवाना, Sophie Chaudhary ने दिखाया अपना...

Desk : फेमस डांसर और भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर की एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा को हाल ही में एक सेट के बाहर देखा गया। उन्होंने बालों में कर्लर और हाथों में सिप्पर लिया हुआ था। वहीं धनाश्री ने पैप्स को पोज भी दिए। जिसके बाद उनकी प्यारी सी स्माइल ने फैंस का दिल लूट लिया।
साथ ये भी खबर सामने आई है कि, बांद्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी को स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद स्टाईलिश लुक में नजर आईं। उनका ये लुक काफी क्लासी थी। वहां पहुंचकर उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए। इस दौरान वो अपना हैंडबैग फ्लॉन्ट करती नजर आईं।