CRIME:-कलयुगी बेटा ने मां की हत्या की,तो नाराज पत्नी ने भिजवा दिया जेल..
CRIME NEWS:- राजधानी पटना में कलयुगी बेटे की हैवानियत देखने को मिली है,जहां जमीन बेचने से मना करने पर बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी..
यह सनसनीखेज वारदात पटना से सटे नेउरा के मखदुमपुर गांव की है.स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव का अर्जुन सिंह अक्सर शराब पीता है और नशे में अपनी मां और पत्नी से मारपीट करता रहता था.पैसे के लिए वह अपनी मां से जमीन बेचने के लिए काफी दिनों से कह रहा था,पर मां लगातार मना कर रही थी.
इस बीच अर्जुन सिंह फिर से शराब के नशे में घर आया.उस समय उसकी पत्नी घर से बाहर थी और मां पुण्यकला देवी घर में खाना बना रही थी.अर्जन ने फिर से अपनी मां को जमीन बेचकर पैसा देने को कहा ,पर मां ने फिर से मना कर दिया,जिससे नाराज अर्जुन ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया.
बेटे द्वारा मां की हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी..मृतक की बहू और आरोप की पत्नी भी खेत से दौड़ी -दौड़ी घर पहुंची और पुलिस को सूचना देकरअपने पति को गिरफ्तार करवा दिया.वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.